नई दिल्ली : प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा से सुदूर क्षेत्र के छात्रों को जोड़ने के प्रयासों के तहत अब सस्ता टैबलेट ‘आकाश 4’ अगले कुछ महीने में पेश हो जायेगा और इसकी निविदा को इस महीने के अंत तक अंतिम रुप दे दिया जायेगा.
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने एक कार्यक्रम कहा, ‘‘ आकाश के उन्नत संस्करण :आकाश 4: के निविदा संबंधी कार्य को जनवरी 2013 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.’’ उन्होंने कहा कि देश के सुदूर क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए सस्ता टैबलेट आकाश संप्रग सरकार की महत्वपूर्ण पहल है. फाइबर आप्टिक केबल के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों तक इसका प्रसार किया जायेगा.
वहीं, मानव संसाधान विकास मंत्रलय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत 22 लाख 47 हजार टैबलेट खरीदने का प्रस्ताव है और सबसे पहले इन्हें इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों को प्रदान किया जायेगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के लिए जल्द ही एक कैबिनेट नोट तैयार किया जायेगा.
इस पर 330 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान व्यक्त किया गया है और इसके तहत 22.47 लाख टैबलेट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सप्लायज एंड डिस्पोजल ( डीजीएसएंडडी ) के माध्यम से खरीदे जाने का प्रस्ताव है.
सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिये राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम के एक अधिकारी ने बताया कि नये आकाश में अब छात्र को क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ने और संपादन करने की सुविधा मिलेगी.