इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अंग दान को प्रोत्साहित करने की पहल के तहत 26 जनवरी से हिन्दी और अंग्रेजी में वेबसाइट शुरु की जायेगी.अधिकारियों ने आज बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस से प्रशासन की शुरु की जाने वाली इस द्विभाषी वेबसाइट पर अंग दान से जुड़ा विस्तृत डाटाबेस उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने बताया कि इस पर अंगदान से जुड़ी सभी औपचारिकताओं की जानकारी उपलब्ध होगी और अंगदान के इच्छुक व्यक्ति इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन घोषणापत्र भी भर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का मस्तिष्क मृत होने के बाद उसके अंग दान करने के लिये भी आम लोगों में जागरुकता फैलायी जायेगी. इसके लिये अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से अभियान चलाया जायेगा.