हैदरबाद:जहां एक ओर अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर बवाल मचा हुआ है वहीं एक कांग्रेसी नेता ने एक प्रतिमा तैयार कर उसे "तेलंगाना की मां" के नाम की संज्ञा दी है. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि यह यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी की तरह दिखलायी पड़ती है. यह प्रतिमा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में कांग्रेसी नेता शंकर रॉव ने बनवाया है.
उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा सोनिया को तेलंगाना के लिए धन्यवाद देने का एक जरिया है. यह मूर्ति उन्होंने हैदराबाद-बेंगलूरू मार्ग पर बनाया है. जहां यह मूर्ति स्थापित की गई है उस जगह को उन्होने नाम दिया है " सोनिया गांधी वनम" यह जगह शंकर रॉव की बेटी सुष्मिता के नाम पर है.शंकर ने बताया कि "मैं सोनिया गांधी का एक मंदिर बनाना चाहता था, जहां लोग आकर प्रार्थना कर सके और सोनिया को सीमांध्र पर लिए गए उनके फैसले पर अपने तरीके से शुक्रिया अदा कर सके.