23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ‘बेहतर समय’ आने की पीएम की बात पर ली चुटकी

नयी दिल्ली:दिल्ली में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुटकी ली है. मोदी ने कहा कि पीएम ने कहा है कि बहुत जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं. उनकी बात सचमुच सही है. जल्द ही भारत में अच्छे दिन आने वाले […]

नयी दिल्ली:दिल्ली में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुटकी ली है. मोदी ने कहा कि पीएम ने कहा है कि बहुत जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं.

उनकी बात सचमुच सही है. जल्द ही भारत में अच्छे दिन आने वाले है क्योंकि जनता ने बदलाव की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि दुनिया की नजर भारत के राज्यों पर है. विकास पर हमारे देश में स्पर्धा चल रही है जो देश के लिए अच्छे संकेत हैं.

स्पर्धा से देश को नई ऊंचाई मिलेगी. बीमारू राज्य विकस के पथ पर अग्रसर हैं. पटेल ने देश की एकता के लिए काम किया. हम पटेल की उस सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत का अस्तित्व सरदार पटेल की वजह से है. मोदी ने "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" परियोजना का भी इस दौरान बखान किया. मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की बरसी पर "रन फॉर यूनिटी" करवाई गई और यह विश्व रिकार्ड बना. उन्होंने प्रवासियों से कहा कि यह इवेंट अन्य देशों में भी किया जाना चाहिए, जिससे देश के विकास को पूरी दुनिया में दिखाया जा सके.

यहां भी नरेन्द्र मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार का मजाक उड़ाने से नहीं चूके. मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये दिन कुछ ही महीनों में आने वाले हैं." उनका इशारा आगामी आम चुनाव की ओर था और मोदी अपनी जीत का संकेत देते दिखाई दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें