23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफई का समाजवाद:अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सैफई महोत्सव की चकाचौंध में डूबे नजर आए. इधर मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं और उधर मुख्यमंत्री साहब सैफई महोत्सव में बॉलीवुड से सितारों के लटको झटको के मजे ले रहे हैं. समापन समारोह में […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सैफई महोत्सव की चकाचौंध में डूबे नजर आए. इधर मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं और उधर मुख्यमंत्री साहब सैफई महोत्सव में बॉलीवुड से सितारों के लटको झटको के मजे ले रहे हैं. समापन समारोह में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित, रनवीर सिंह, सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा.

मुलायम के भतीजे की याद में होता है आयोजन
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के भतीजे की याद में हर साल सैफई महोत्सव होता है. सैफई मुलायम सिंह का पैतृक गांव है. सैफई महोत्सव में फिल्म स्टार, राजनेता, मंत्री, अधिकारी और नामी गिरामी बिजनेसमैन शामिल होते हैं लेकिन इस बार सैफई महोत्सव को लेकर सपा सरकार की खूब आलोचना हो रही है.

सैफई का समाजवाद
पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. गरीब और बेघर लोग ठंड में मर रहे हैं. जगह-जगह अपराधी तांडव मचा रहे हैं. मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित परिवार राहत कैंप में ठंड और भूख का दंशझेल रहे हैं. पर यूपी की समाजवादी सरकार इन सभी महत्वपूर्ण समस्याओं से बेखबर सैफई महोत्सव का लुत्फ उठा रही है. इस महोत्सव में बुधवार को कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की.

कड़ाके की ठंड में उत्तर प्रदेश सरकार द्वार सैफई महोत्सव मनाए जाने को लेकर विपक्ष की तीखी आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैतृक गांव बुधवार शाम फिल्मी सितारों की चकाचौंध से सराबोर रहा. बालीवुड के ‘कैसानोवा’ सलमान खान, सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सारा खान, सोहा अली खान, मल्लिका शेरावत, संगीतकार बंधु साजिद-वाजिद और गायक जावेद अली चार्टर्ड विमान से सैफई पहुंचे. जिलाधिकारी पी गुरुप्रसाद के मुताबिक पिछले वर्षो के उलट इस साल सैफई महोत्सव के समापन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण पर रोक लगायी गयी है. हालांकि एक-दो मिनट की वीडियो फुटेज बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है.

मीडिया पर लगायी पाबंदी
जिला सूचना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि पिछले वर्षो के विपरीत इस साल इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरा को मंच के पास बने ‘डी’ में ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी है. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, नगर विकास मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा कई अन्य मंत्री इन कार्यक्रमों में शरीक होंगे.

यूपी के आठ मंत्री 20 दिन की विदेश यात्रा पर
मुजफ्फरनगर दंगों के दंश तथा राहत शिविरों में बच्चों की मौत होने की पुष्टि और सैफई महोत्सव के नाम पर जश्न की तीखी आलोचना के बीच उत्तर प्रदेश के आठ कैबिनेट मंत्रियों समेत 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रा पर जानेवाले मंत्रियों में नगर विकास मंत्री तथा मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री आजम खां, खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मंत्री अंबिका चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्र, भगवत शरण गंगवार, शिव कुमार बेरिया तथा योगेश सिंह शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि राज्य की ‘कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन’ का हिस्सा बने ये मंत्री और विधायक अपनी 20 दिवसीय यात्रा पर तुर्की, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, यूनान और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे. विपक्षी दलों ने मुजफ्फरनगर की विभीषिका के बीच मंत्रियों की इस विदेश यात्रा पर कड़ा ऐतराज जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें