नयी दिल्ली: वाम दलों ने आवश्यक वस्तुओं और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा बढोतरी के विरोध में अगले हफ्ते से राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का आज फैसला किया.वाम दलों ने महंगाई के भारी भरकम बोझ पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की, जिससे जनता का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है.
इन दलों ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में लगातार बढोतरी कर आग में घी डालने का काम कर रही है.माकपा, भाकपा, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक में आंदोलन का फैसला किया गया.