नयी दिल्ली:चीन और भारत की सीमा में बढ़ रहे तनाव के बीच चीनी सेना की हरकतें कम नहीं हो रही है. हर पंद्रह दिनों में चीनी सैनिकों का भारतीय सीमा में घुसपैठ जारी है.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में भी एलओसी पार करके लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सैनिक घुस आए थे. जब भारतीय सैनिकों ने इनको देखा तो ये वापस चले गए. इससे पहले उन्होंने 19-20 दिसंबर को भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी.
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी सैनिक इन क्षेत्रों में अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने के लिए एसी हरकतें करते हैं हालांकि यहां तेज पड़ने वाली ठंड की वजह से ज्यादा देर तक नहीं रूक पाते. सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी हैं.