वाराणसी: वाराणसी से 135 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 15 मिनट के बाद वापस आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा.
हालांकि इस स्थिति से किसी यात्री को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्टरीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के प्रबंधक के.पी. सिंह ने बताया कि 135 यात्रियों को लेकर अपरान्ह चार बजकर 40 मिनट पर वाराणसी से नई दिल्ली रवाना हुए विमान में पायलट ने थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी पायी.
उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी का पता लगने पर विमान को वापस वाराणसी हवाई अड्डे पर उतारा गया। इंजीनियरों द्वारा गड़बड़ी ठीक किये जाने के बाद विमान शाम छह बजे सकुशल दिल्ली रवाना हो गया.