जयपुर : स्थानीय अदालत ने यात्री गाडियों में बम धमाके के आरोपी आतंकवादी सैयद अब्दुल करीम टुंडा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)को आज सात दिन के रिमांड पर सौंप दिया.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार वर्ष 1993 में यात्री गाडियों में हुए बम धमाके का आरोपी टुंडा को अजमेर की टाडा अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने पूछताछ के लिए टुंडा को सात दिन के लिए सी.बी.आई को सौंपने के आदेश दिए.
उन्होंने बताया कि इस मामले के पंद्रह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, जबकि टुंडा उस समय फरार हो गया था. पुलिस के अनुसार टुंडा को अदालत में पेश करने के दौरान न्यायालय परिसर और उसके लाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के कडे उपाय किए गए थे.