नयी दिल्ली : गिरफ्तार आतंकी अब्दुल जमीर ने आज पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है. आतंकी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा की ओर से मुजफ्फरनगर दंगा का बदला लेने की तैयारी की जा रही थी. गिरफ्तार आतंकी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया.
पुलिस के अनुसार लश्कर की नजर दंगा पीड़ितों पर थी और कुछ युवकों को लश्कर में शामिल करने की तैयारी हो रही थी. पुलिस के अनुसार दो युवक इनकी बातों में आकर लश्कर से जुड़ने के लिए तैयार भी हो गये थे. स्पेशल सेल ने उन युवकों को ढूंढ निकाला और उन्हें गवाह बनाकर कोर्ट में पेश करने के बारे में सोच रही है. गौरतलब हो कि मेवात से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और तब से उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार अब्दुल ने बताया की लश्कर के आदेश पर ही दंगा पीड़ितों के संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि कुछ युवकों से संपर्क भी किया गया था. गौरतलब हो कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुफिया विभाग के एक अफसर के हवाले से दावा किया था कि आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के संपर्क में है.
इधर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की बात सच होती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह सच होता है तो देश के लिए समस्या है.