पणजी : गोवा के कानकोना में गिरी इमारत के मलबे से कल रात अन्य शव मिलने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है. अभी भी एक दर्जन से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. सेना के जवानों और स्थानीय निकाय एजेंसियों का राहत अभियान बिना रुके कल रात भी जारी रहा. इमारत हादसा गत 4 जनवरी को हुआ था.
घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक शव कल देर रात मिला और एक अन्य शव आधी रात को मिला. इससे मृतक संख्या अब तक 17 हो चुकी है.
सरकार संचालित हास्पिसियो अस्पताल और गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 लोग भर्ती कराये गए हैं. राहत एवं बचावकर्मियों ने कहा कि मलबे में अभी भी 15 लोग फंसे हुए हैं. यहां से 70 किलोमीटर दूर कानकोना के चावड़ी क्षेत्र में बनाई जा रही पांच मंजिला इमारत हादसे का शिकार हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि वह बिल्डर विश्वास देसाई और कांट्रैक्टर जयदीप सैगल के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है. दोनों फरार हैं. इमारत एक संकरे स्थान पर बनाई जा रही थी जिससे राहत अभियान में मुश्किलें आती रही हैं.