नयी दिल्ली : अगर आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं तो यह आपकी इमेज ही नहीं आपकी जेब को भी गर्म रखने में कारगर होगी. यह बात एक ताजा रिर्पोट में सामने आयी है. रिर्पोट में है कि तेजी से इंग्लिश बोलने वाले लोग 34 प्रतिशत् दूसरों की तुलना में ज्यादा कमाते हैं.
हालांकि अंग्रेजी भाषा हमारे देश में अब भी पूरी तरह से प्रयाग में नहीं लाया जाता है. अंग्रेजी में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना अभी भी मुश्किल और महंगा है और यही कारण है कि इस माध्यम से पढ़ाई करने वालों की संख्या अब भी बहुत कम है.
देखा जाए तो उत्तर भारत में केवल 25 फीसदी लोग ही अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हैं, जबकि दक्षिण भारत में 75 फीसदी लोग अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हैं.