नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के सह.संस्थापक यासिन भटकल और उसके करीबी सहयोगी असादुल्ला अख्तर को आज सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दोनों को राजधानी में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के कुछ दिन पहले सितंबर 2010 में हुए जामा मस्जिद आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश की अदालत में भटकल और अख्तर को पेश किया गया था. एक अन्य मामले में दोनों की पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 2010 के जामा मस्जिद हमले के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में दिए जाने की मांग की.
पुलिस ने अदालत से कहा कि 19 सितंबर 2010 को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के गेट पर पर्यटकों पर गोलियां चलायी थीं और ताइवान के दो लोगों को गोलियां लगी थीं. इसके अलावा एक कार में बम रखा गया था. पुलिस ने कहा कि कार में रखा गया प्रेशर कुकर बम सर्किट संबंधी कुछ समस्या के कारण नहीं फटा और उन्हें दोनों से इस मामले में पूछताछ करने की जरुरत है.