नयी दिल्लीः दिल्ली में बिजली कंपनियों के ऑडिट को उपराज्याल ने मंजूरी दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, बिजली कंपनियों से पूछा गया था कि उनका ऑडिट क्यूं ना करवाया जाए. जवाब में कंपनियों ने ऐसा कोई ठोस कारण नहीं बताया जिससे उनकी जांच रोकी जा सके. हमारी कोशिश रहेगी की तीन महीने के अंदर बिजली कंपनियों की ऑडिट हो जाये. हालांकि यह पूरी तरह कंपनियों के सहयोग पर निर्भर है इसलिए संभावना है कि जांच का समय बढ़ सकता है.
केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा, पूरानी सरकार बिजली कंपनियों के ऑडिट का काम चार सालों में नहीं कर सकी हमने चार दिनों में करने की कोशिश की है. गौरतलब है कि बिजली कंपनियां ऑडिट का विरोध कर रही है. उन्होंने ऑडिट ना कराने की पीछे जो कारण दिया है उनमें एक है कि इस मामले पर केस चल रहा है इसकी जांच पूरी होने के बाद ही कुछ किया जा सकता है.