21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए चेन्नीतला

तिरुवनंतपुरम : केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष रमेश चेन्नीतला आज ओमन चांडी के नेतृत्व वाले यूडीएफ के मंत्रिमंडल में शामिल हुए. आगामी लोकसभा में गठबंधन की संभावनाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. मंत्रिमंडल में किए गए इस संक्षिप्त विस्तार में राज्यपाल निखिल कुमार ने 57 वर्षीय चेन्नीतला […]

तिरुवनंतपुरम : केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष रमेश चेन्नीतला आज ओमन चांडी के नेतृत्व वाले यूडीएफ के मंत्रिमंडल में शामिल हुए. आगामी लोकसभा में गठबंधन की संभावनाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. मंत्रिमंडल में किए गए इस संक्षिप्त विस्तार में राज्यपाल निखिल कुमार ने 57 वर्षीय चेन्नीतला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

ऐसा संकेत मिला है कि उन्हें मंत्रिमंडल सहयोगी टी राधाकृष्णन के स्थान पर गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. राधाकृष्णन को मंत्रिमंडल में बनाये रखा गया है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री चांडी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, यूडीएफ के सहयोगी और विपक्ष के नेता आदि मौजूद थे.

केरल कांग्रेस के एक वर्ग में ऐसी सोच है कि 57 वर्षीय चेन्नीतला को शामिल करने से पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय और विशेष तौर पर नायर समुदाय के बीच अपनी पैंठ बनाने में मदद मिलेगी.

विगत में प्रभावशाली नायर संगठन एनएसएस ऐसा आरोप लगाता रहा है कि यूडीएफ नेतृत्व ने चेन्नीतला को कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद देने के चुनाव पूर्व किये वायदे को तोड़ा है जिसमें ईसाई, मुस्लिम एवं विभिन्न हिन्दू समुदायों के प्रतिनिधि हैं.

चेन्नीतला को शामिल करने के बारे में विचार पार्टी हाईकमान ने किया और इसका कल राज्य इकाई ने उस समय समर्थन किया जब वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने एक बैठक में इस बात की जानकारी दी. इस बैठक में चांडी, चेन्नीतला एवं अन्य लोग शामिल हुए थे.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय में कांग्रेस के प्रतिनिधियों में फेरबदल किया जायेगा और राज्य के बजट सत्र के बाद केपीसीसी के नये अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा जो तीन जनवरी से शुरु हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें