नयी दिल्ली: रेलवे ने घने कोहरे के कारण मंगलवार को सात रेलगाड़ियां रद्द कर दी और चार रेलगाड़ियों के प्रस्थान के समय को बदला गया.
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ियों के आगमन में काफी विलंब होता देख इन्हें रद्द किया गया है.
दिल्ली आने वाली 10 रेलगाड़ियां तय समय से दो 10 घंटे देर से पहुंची हैं. कम दृश्यता होने के कारण करीब एक पखवाड़े से रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.