गाजियाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा कि पार्टी मिशन 2014 को लेकर पूरी तरह से गम्भीर है और संसदीय समिति विभिन्न क्षेत्रों से आये नामों पर विचार कर क्रमवार घोषणा करेगी.
सिंह यहां निजी अस्पताल में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन गोयल एवं उनकी पत्नी पुष्पा गोयल को देखने आये थे. राजनाथ से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समय से पूर्व त्यागपत्र दे सकते हैं तो उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला कांग्रेस का व्यक्तिगत मामला है और कांग्रेस ही इस सवाल का जवाब दे सकती है.
दिल्ली सरकार के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनता से किये वायदों को पूरा करना उनका काम है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों के परिणाम राज्यों के चुनावों से भी बेहतर होंगे और भाजपा के पक्ष में होंगे.