नयी दिल्लीः कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि राहुल के खिलाफ जो भी चुनाव लड़ेगा वह हारेगा. दीक्षित ने उक्त बातें कुमार विश्वास के उस चुनौती के जवाब के रूप में दिया जिसमें कुमार ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनौती देने की बात कही .कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा है कि यह लोकतंत्र है कोई भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन राहुल गांधी के सामने जो भी खड़ा होगा वो हारेगा.
हर पार्टी की अपनी जगह होती है कोई किसी के लिये चुनौती नहीं होता. इस मौके पर उन्होंने गडकरी के आरोपों का भी जवाब दिया, नितिन गडकरी ने आप और कांग्रेस के बीच एक बड़े डील होने का आरोप लगाया था. दीक्षित ने कहा कि गडकरी बड़े नेता है इस तरह का आरोप वह बिना सबूत के नहीं लगा सकते. अगर उनके पास कोई सबूत है तो सबके सामने पेश करें. आदर्श रिपोर्ट की दुबारा जांच के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है अगर कोई फैसला लिया जाता है तो सही समय पर आपको पता चल जायेगा.