लुधियाना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि लुधियाना जिले के करीब एक हजार गांवों को भारत संचार निगम लिमिटेड के राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क कार्यक्रम के तहत जल्द ही वाईफाई सुविधा मिलेगी.
तिवारी ने कहा कि यह देशव्यापी कार्यक्रम है जिसके तहत दो लाख ग्राम पंचायतों को वाईफाई सुविधा प्रदान की जाएगी और इस परियोजना के पहले चरण में लुधियाना को भी शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि निजी आपरेटर गांवों में इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्हें इससे अधिक राजस्व नहीं मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों को यह सुविधा प्रदान करने की पहल की.