गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पिता गोविन्दराम केजरीवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ यहां कौशांबी क्षेत्र के एक मंदिर में हवन किया और अपने पुत्र द्वारा चुनाव में किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रार्थना की.केजरीवाल के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पिता ने कहा कि आप नीत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि लोग उनके पुत्र का समर्थन कर रहे हैं.
गोविन्द केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हवन आयोजित किया था ताकि केजरीवाल चुनाव के दौरान किये गये अपने सभी वादों को पूरा कर सके.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पुत्र सुरक्षा लेंगे, गोविन्द ने कहा कि भगवान ही उनका रक्षक है, वही उनकी रक्षा करेगा.