पुणे: स्वतंत्रता पूर्व के भारतीय रजवाड़े कोल्हापुर के शासक छत्रपति शाहू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने जमाने पहले पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की शुरुआत की थी.
शाहू महाराज अपने विकासवादी और सुधारवादी नीतियों के लिए जाने जाते हैं. ऑल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरियल सोसायटी के केनेडी रोड परिसर में शनिवार शाम प्रणब ने शाहू महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर शिक्षा, पिछड़े वर्ग के कल्याण और महिला कल्याण के क्षेत्र में शाहू महाराज के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि शाहू महाराज ने अपने राज्य में सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया था. इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल के. संकरनारायणण, मुख्यमंत्री पृथ्वी चव्हाण, केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार आदि मौजूद थे.