नयी दिल्ली: कांग्रेस ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर ‘‘दुख’’ और ‘‘क्षोभ’’ जताने संबंधी नरेन्द्र मोदी के बयान के समय के संदर्भ में कहा कि यह लोकसभा चुनावों से पूर्व छवि में सुधार की रणनीति का हिस्सा है.पार्टी महासचिव अंबिका सोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह केवल छवि में सुधार का प्रयास है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन मेरे दिमाग में सवाल उभरा है सार्वजनिक जीवन में 10 12 साल लंबा समय होता है.
कई ऐसे क्षण थे जब उन पर ऐसा करने का दबाव था. लेकिन उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं किया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, अचानक वह ऐसा क्यों कर रहे हैं.’’ सोनी ने कहा, ‘‘क्यों इतने सालों बाद, वह इतने भावुक हो गए कि यह कहने के लिए उन्होंने शब्दकोश को कोई शब्द नहीं छोड़ा? उनसे पूछिए कि क्यों उन्होंने पहले यह दर्द और क्षोभ अभिव्यक्त नहीं किया. यह रणनीति का हिस्सा है.’’कांग्रेस के 128वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पार्टी मुख्यालय पर पार्टी ध्वज फहराए जाने के बाद सोनी मीडिया से बात कर रही थीं.