नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से बनी सरकार के बारे में कहा कि यह सरकार बहुत कम दिनों के लिए बनी है. उन्होंने कहा कि सरकारअल्पकालिकहै.
उन्होंने केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामना दी है. रामदेव ने कहा कि केजरीवाल अगर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाये रहते तो और अच्छा होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की गर्त में समायी हुई है और इसके समर्थन लेकर सरकार बनाना केजरीवाल की सबसे बड़ी भूल है.