श्रीनगर: पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले से पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर संगठन का वित्त प्रबंधन करता था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर के नसीम बाग निवासी मुदसिर अहमद दार लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था. उसे कथित तौर पर ध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पिछले महीने गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज नवीद उर्फ फहदुल्ला से मिली जानकारी के आधार पर दार को गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि दार संगठन के लिए कथित तौर पर वित्त प्रबंधन का काम करता था. मारे गए आतंकवादियों के सोपोर में रह रहे परिजन को धन बांटता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त दार के पास 10 लाख डॉलर का बांड, दो टोकन और एक ऑथेंटिकेशन प्रमाणपत्र था. इस बांड का वर्तमान बाजार मूल्य 4,500 रुपए है.