बेंगलूर: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए समस्याएं पैदा करने तथा उन्हें बदनाम करने के सभी प्रयासों के बावजूद पार्टी मजबूत बनी हुई है. गुजरात जासूसी मामले में जांच आयोग बनाने की घोषणा को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह […]
बेंगलूर: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए समस्याएं पैदा करने तथा उन्हें बदनाम करने के सभी प्रयासों के बावजूद पार्टी मजबूत बनी हुई है.
गुजरात जासूसी मामले में जांच आयोग बनाने की घोषणा को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि वर्ष 2002 दंगों की जांच कांग्रेस द्वारा भाजपा को बदनाम करने और लोगों का ध्यान भटकाने के प्रयास हैं.उन्होंने यहां भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की विशेष बैठक में कहा कि कांग्रेस भाजपा के सुशासन और विकास के मुख्य मुद्दों से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए सभी प्रयास करेगी. हमें इस बारे में सचेत रहने की जरुरत है.उन्होंने जासूसी मामले में गुजरात सरकार द्वारा जांच आयोग गठित करने के बावजूद केंद्र सरकार के फैसले के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री पद के हमारे उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और उनके लिए समस्याएं पैदा करने के लिए काफी प्रयास हो रहे हैं लेकिन हम मजबूत बने रहेंगे.