श्रीनगर: कश्मीर घाटी में प्रमुख मुस्लिम विद्वानों के एक समूह ने कहा है कि दो दशक के आतंकवाद के दौरान लापता हुए लोगों की पत्नियां पुनर्विवाह कर सकती हैं अगर उनके पतियों का चार साल से कोई पता नहीं है.
मानवाधिकार समूहों ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे कश्मीर में 1500 से ज्यादा ऐसी महिलाओं को राहत मिलेगी जिनके पति पिछले दो दशक के दौरान कथित तौर पर लापता हो गए. पुनर्विवाह और उत्तराधिकार जैसे मुद्दों पर स्पष्टता नहीं होने के कारण ऐसी कई महिलाएं मुसीबत का सामना कर रही हैं.सिविल सोसाइटी समूह एहसास द्वारा कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों ने ऐसी महिलाओं के पुनर्विवाह के मुद्दे पर फैसला किया.
अंजुमन.ए.नुसरतूल इस्लाम के मोहम्मद सईद.उर.रहमान शमस ने कहा कि इस संबंध में एक धार्मिक आदेश का एक विस्तृत ‘फतवा’ शीघ्र ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पति के चार साल तक लापता रहने पर महिला के पुनर्विवाह के संबंध में इस्लामी शिक्षाओं के आलोक में उलेमाओं के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति बनी.
यह फैसला काफी महत्व रखता है क्योंकि स्थानीय इस्लामी विद्वानों में ऐसी महिलाओं के पुनर्विवाह और संपत्ति अधिकार को लेकर एक राय नहीं थी.