नयी दिल्ली : मीडिया से मुलाकात नहीं करने के लिए कई बार आलोचना का शिकार होने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संभवत: जनवरी के पहले सप्ताह में यहां संवाददाता सम्मेलन करने का फैसला किया है. सूत्रों ने कहा कि नववर्ष पर संवाददाता सम्मेलन की तारीख और स्थल तय नहीं हुआ है. संभावना है कि यह […]
नयी दिल्ली : मीडिया से मुलाकात नहीं करने के लिए कई बार आलोचना का शिकार होने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संभवत: जनवरी के पहले सप्ताह में यहां संवाददाता सम्मेलन करने का फैसला किया है.
सूत्रों ने कहा कि नववर्ष पर संवाददाता सम्मेलन की तारीख और स्थल तय नहीं हुआ है. संभावना है कि यह आयोजन राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में होगा.लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले यह संवाददाता सम्मेलन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर मई 2009 में शुरु दूसरे कार्यकाल में इस तरह का केवल दूसरा आयोजन होगा. हालांकि उन्होंने पांच संपादकों और टीवी संपादकों के समूहों से एक-एक बार मुलाकात की थी.
सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे 10 वर्ष में यह तीसरा संवाददाता सम्मेलन होगा. संवाददाता सम्मेलन के आयोजन की योजना ऐसे समय सामने आई है जब कांग्रेस का हालिया विधानसभा चुनावों में काफी खराब प्रदर्शन रहा था.संप्रग सरकार की भ्रष्टाचार, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों पर आलोचना हो रही है. सिंह के सामने इस संवाददाता सम्मेलन में इन सभी मुददों पर सवाल पूछे जाने की संभावना है.