जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पूर्व मंत्री अब्दुल अजीज समेत नौ पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरन्त निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता डा. अर्चना शर्मा के अनुसार पूर्व पीसीसी सदस्य इरफान अली चौधरी, मकराना शहर ब्लाक अध्यक्ष, अब्दुल कय्यूम हिन्दुस्तान, मुख्त्यार अहमद रांदड, सखावत अली गैसावत, नागौर जिला कांग्रेस सचिव हारुन रशीद चौधरी, जिला महामंत्री जमील अहमद, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता सोलंकी तथा मकराना शहर ब्लाक उपाध्यक्ष खलील अहमद को तुरन्त प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वषों के लिये निष्कासित कर दिया है.