भुवनेश्वर: 2014 के आम चुनावों के लिए प्रस्तावित तीसरे मोर्चे में बीजद के शामिल होने का संकेत देते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कांग्रेस को ‘‘भ्रष्ट’’ तथा भाजपा को ‘‘सांप्रदायिक’’ करार दिया. पटनायक ने बीजद के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ केंद्र में धर्मनिरपेक्ष, स्थिर और पारदर्शी सरकार की आवश्यकता है.
न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ऐसी सरकार मुहैया राने की स्थिति में है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों के कारण हमारा देश कमजोर हुआ है. इस वजह से एक धर्मनिरपेक्ष, पारदर्शी और स्थिर सरकार ही भारत के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. ’’ बीजद अध्यक्ष ने कहा कि लोग केंद्र में वैकल्पिक सरकार चाहते हैं.