23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की तस्करी में संलिप्त मंत्रियों को बचाना चाहते हैं बादल : कांग्रेस

जालंधर: पंजाब में नशे के तस्करी से जुडे मामलों को सीबीआई को देने से मुख्यमंत्री के इंकार के बाद विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि इस इंकार से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि मुख्यमंत्री नशे की तस्करी में संलिप्त मंत्रियों को बचाना चाहते हैं. हालांकि, कांग्रेस इस मुद्दे पर अब उच्च न्यायालय का दरवाजा […]

जालंधर: पंजाब में नशे के तस्करी से जुडे मामलों को सीबीआई को देने से मुख्यमंत्री के इंकार के बाद विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि इस इंकार से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि मुख्यमंत्री नशे की तस्करी में संलिप्त मंत्रियों को बचाना चाहते हैं.

हालांकि, कांग्रेस इस मुद्दे पर अब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी.पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘पंजाब में नशे की तस्करी से जुडे मामलों की जांच सीबीआई से कराने से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कल इंकार कर दिया था. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मुख्यमंत्री नशे की तस्करी में शामिल अपने मंत्रियों को बचाना चाहते हैं.’’ खैरा ने कहा कि सिंथेटिक नशे की तस्करी के सिलसिले में पकडे गए पंजाब पुलिस के पूर्व उपाधीक्षक जगदीश भोला पहले ही कह चुका है कि अगर निष्पक्ष जांच हो तो वह राज्य सरकार के तीन ऐसे मंत्रियों के नाम का खुलासा करेगा जो इस तस्करी में संलिप्त हैं.

गौरतलब है कि इस मामले में भोला तथा कथित रुप से अकाली नेताओं सहित अन्य हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी जिसे कल मुख्यमंत्री ने जालंधर में संवाददाताओं के बातचीत में सिरे से खारिज कर दिया था. खैरा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के इंकार के बाद प्रदेश कांग्रेस अब नशे की तस्करी के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें