23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ पर मिलेगा 8.5 प्रतिशत का ब्याज

नई दिल्ली . चुनावी मौसम में आम आदमी को भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर अधिक ब्याज दर की सौगात मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पीएफ जमा पर 8.5 फीसदी से अधिक ब्याज देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे 13 जनवरी 2014 को सेंट्रल बोर्ड […]

नई दिल्ली . चुनावी मौसम में आम आदमी को भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर अधिक ब्याज दर की सौगात मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पीएफ जमा पर 8.5 फीसदी से अधिक ब्याज देने का प्रस्ताव तैयार किया है.

इसे 13 जनवरी 2014 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) की बैठक में पेश किया जाएगा. सीबीटी ईपीएफओ का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है. ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीटी के पुनर्गठन के बाद यह पहली बैठक होगी. बैठक के एजेंडे में कई अन्य मुद्दे भी हैं. लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण ब्याज दर पर निर्णय लेना होगा. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ पर ब्याज दर तय करने का प्रस्ताव लंबे समय से लटका हुआ है. ईपीएफओ के मुताबिक संगठन की आर्थिक स्थिति बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें