नयी दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट का गठन करने की तैयारी में है तो दूसरी ओर कुछ नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं. मनीष सिसोदिया और विनोद कुमार बिन्नी का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे है. केजरीवाल के विश्वसनीय सहयोगी सिसोदिया जनलोकपाल आंदोलन से चर्चा में आए और आप के संस्थापकों में से एक हैं.
पत्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता और फिर नेता बने 41 वर्षीय सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से भाजपा के नकुल भारद्वाज को 11,000 से अधिक मतों से अंतर से हराया. लक्ष्मीनगर से शीला सरकार के कद्दावर मंत्री अशोक कुमार वालिया को हराने वाले बिन्नी को भी केजरीवाल कैबिनेट में स्थान दे सकते हैं. मंत्री बनने वालों में सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, वदंना कुमारी, सोमनाथ भारती और जरनैल सिंह का नाम भी चल रहा है.
ये बन सकते हैं मंत्री
विनोद कुमार बिन्नी : लक्ष्मीनगर के विधायक. दल्लुपुरा वार्ड से दो बार पार्षद रहे. कांग्रेसी थे. बाद में पार्टी छोड़ दी.
मनीष सिसोदिया : पत्रकार रह चुके सिसोदिया पटपड़गंज से विधायक हैं. अन्ना के आंदोलन से पहचान मिली.
सौरभ भारद्वाज : ग्रेटर कैलाश से विधायक. पेशे से इंजीनियर. कानूनविद.
सोमनाथ भारती : मालवीय नगर के विधायक. पेशे से वकील. दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन से मिली पहचान.
महिला कोटे से : वीना आनंद, वंदना कुमारी या राखी बिरला.