मदुरै : स्थानीय नगर निगम द्वारा तमिलनाडु के एक मंत्री और एक विधायक के नाम से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाने के दो महीने बाद अब आप नेता अरविन्द केजरीवाल के नाम से जन्म प्रमाणपत्र सामने आया है. इसके साथ नगर निकाय की ई-गर्वनेंस सेवा के कामकाज की जांच कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
वकीलों के एक समूह ने आज जिला अधिकारियों से ताजा प्रमाणपत्र की शिकायत की. उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र पर मदुरै निगम की मुहर और सीरियल नंबर थे. वकीलों ने कहा कि प्रमाणपत्र पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं लेकिन इसका कागज और मुहर असली प्रतीत होते हैं.
प्रमाणपत्र के अनुसार केजरीवाल का जन्म 27 दिसंबर 1970 को यहां के पुडुर में हुआ था और रामजी राव गायकवाड को उनका पिता तथा गीता देवी को उनकी मां बताया गया है.