23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेप पीड़िता से मिलकर विवादों के घेरे में बाबा रामदेव

नयी दिल्‍ली : योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों के घेरे में पड़ते नजर आ रहे हैं. इस बार रामदेव को यौन शोषण पीड़िता से मिलना भारी पड़ गया है. राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नाबालिग से योग गुरु की मुलाकात की कड़ी आलोचना की है. एनसीएससी का कहना है कि इससे मामले […]

नयी दिल्‍ली : योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों के घेरे में पड़ते नजर आ रहे हैं. इस बार रामदेव को यौन शोषण पीड़िता से मिलना भारी पड़ गया है. राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नाबालिग से योग गुरु की मुलाकात की कड़ी आलोचना की है. एनसीएससी का कहना है कि इससे मामले की संवेदनशीलता का उल्‍लंघन हुआ है.

आयोग के उपाध्‍यक्ष राजकुमार वेरका ने कहा कि बाबा रामदेव ने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुं‍चाई है, इससे पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर हुई है. शनिवार को चंडीगढ़ दौरे में रामदेव रेप पीड़िता और उसके परिवार वालों से उनके घर जाकर मिले और उन्‍हें मदद देने का आश्वासन दिया था.गौरतलब हो कि चंडीगढ़ में पांच कांस्‍टेबलों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें