नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों के घेरे में पड़ते नजर आ रहे हैं. इस बार रामदेव को यौन शोषण पीड़िता से मिलना भारी पड़ गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नाबालिग से योग गुरु की मुलाकात की कड़ी आलोचना की है. एनसीएससी का कहना है कि इससे मामले की संवेदनशीलता का उल्लंघन हुआ है.
आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने कहा कि बाबा रामदेव ने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, इससे पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर हुई है. शनिवार को चंडीगढ़ दौरे में रामदेव रेप पीड़िता और उसके परिवार वालों से उनके घर जाकर मिले और उन्हें मदद देने का आश्वासन दिया था.