23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस रिश्वत मामला : नारायण साईं हिरासत में

सूरत : पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को एक मामले में हिरासत में लिया है जिसमें उसने अपने खिलाफ बलात्कार के मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस अधिकारियों और अन्य को रिश्वत देने का षड्यंत्र रचा था. नारायण पर 2002 और 2005 के दौरान अपने आश्रम में लड़की पर यौन हमला करने […]

सूरत : पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को एक मामले में हिरासत में लिया है जिसमें उसने अपने खिलाफ बलात्कार के मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस अधिकारियों और अन्य को रिश्वत देने का षड्यंत्र रचा था. नारायण पर 2002 और 2005 के दौरान अपने आश्रम में लड़की पर यौन हमला करने का आरोप है. फिलहाल वह जेल में बंद है.

पुलिस ने कहा, वारंट मिलने के बाद हमने नारायण साईं को हिरासत में ले लिया है और बलात्कार के मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस एवं अन्य को रिश्वत देने के प्रयास में फिर से गिरफ्तार दर्शाया है. यौन उत्पीड़न मामले में 14 दिनों की हिरासत खत्म होने के बाद स्थानीय अदालत ने नारायण को वृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसे कल अदालत में पेश किया जा सकता है जहां रिश्वत मामले में पुलिस उसकी रिमांड की मांग कर सकती है.

नारायण के पहले की रिमांड के दौरान नगर अपराध शाखा ने एक योजना का खुलासा किया था जिसमें उसने पुलिस, डॉक्टर और न्यायिक अधिकारियों तक को रिश्वत देने की योजना बनाई थी ताकि उसके खिलाफ बलात्कार के मामले को कमतर किया जा सके.

पुलिस ने इस सिलसिले में 13 दिसम्बर को नारायण के पांच सहयोगियों और एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे पांच करोड़ रुपये बरामद किए थे.करीब दो महीने तक गिरफ्तारी से बचने के बाद दिल्ली पुलिस ने तीन दिसम्बर को दिल्ली..हरियाणा की सीमा से नारायण को गिरफ्तार किया था. उसे चार दिसम्बर को सूरत लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें