जम्मू : देश के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सनसनीखेज जानकारी दी है. आजाद ने कहा है कि देश के कई सांसद जवान बने रहने और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की दवाइयां खाते हैं. जम्मू में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरोग्य मेले में आजाद ने कहा कि लोकसभा सत्र में एक सांसद ने पूछा था कि सदस्य सबसे ज्यादा कौन-सी आयुर्वेदिक दवाइयां खाते हैं.
दावा किया कि जब इस बारे में जानकारी एकत्र की गयी तो पता चला कि अधिकांश सदस्य जवान बने रहने वाली, स्मरण शक्ति बढ़ाने वाली और मर्दानगी के लिए शादी के बाद काम आनेवाली तीन दवाओं का ज्यादा सेवन करते हैं. समारोह में आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जवान रहने के लिए वह आजाद के कथित सुझाव पर अमल करेंगे.