23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा,भ्रष्टाचार में डूबे लोग अब उसके खिलाफ ‘‘उपदेश’’ दे रहे हैं

मुम्बई : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला बोला कि जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं वे ही अब उसके खिलाफ ‘‘उपदेश’’ दे रहे हैं. मोदी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस के एक बड़े नेता का भाषण […]

मुम्बई : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला बोला कि जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं वे ही अब उसके खिलाफ ‘‘उपदेश’’ दे रहे हैं. मोदी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस के एक बड़े नेता का भाषण देखा. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे थे.

उनका साहस तो देखिये. कोई अन्य इतना साहस नहीं कर सकता. ये लोग भ्रष्टाचार में इतने डूबे हुए हैं. इसके बावजूद वे मासूम चेहरा बनाते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं.’’ उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आदर्श आयोग की रिपोर्ट में मंत्रियों को अभ्यारोपित किया गया है. एक ओर महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टों को बचाने का फैसला करती है दूसरी ओर एक कांग्रेस नेता दिल्ली में उपदेश दे रहे हैं.’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस बोलती कुछ है और करती कुछ और है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कांग्रेसी नेता सरकार में हों या नहीं सभी चीजें उनके निर्देश के अनुरुप होती हैं. लेकिन वही लोग जब भाषण देते हैं, हर किसी को लगता है कि जैसे वे किसी अन्य सरकार की ओर से, किसी अन्य देश की ओर से बोल रहे हैं.’’मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए बांटो और राज करो में संलिप्त है. यह उनकी विशेषता है. उन्होंने यह अंग्रेजों से सीखा है.’’उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरदार पटेल ने एक ओर भारत को एकीकृत किया, वहीं कांग्रेस ने भाई को भाई के खिलाफ खड़ा किया और भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समक्ष जो समस्याएं खड़ी हैं वे तब तक नहीं सुलझ सकतीं जब तक हम भारत को वोट बैंक की राजनीति से आजाद नहीं करते और उसे विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ाते.’’ उन्होंने कहा कि देश के समक्ष जो समस्याएं खड़ी हैं उनका कारण इतिहास अथवा भूगोल नहीं बल्कि कांग्रेस के शासन वाली सरकारें हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत की आवाज मुम्बई से बाहर जानी चाहिये जिसने अंग्रेजों के शासन के खिलाफ सबसे पहले ‘भारत छोड़ो’ का नारा दिया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी इच्छा है कि 2014 के चुनाव में वोट देश के लिए मांगा जाए पार्टी के नाम पर नहीं. हम यह कहना चाहते हैं देश को वंशवादी शासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, कुशासन से मुक्त कराने और देश की एकता बनाये रखने के लिए ‘‘भारत के लिए मतदान करिये’’.

मोदी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकवाद और साम्प्रदायिकता कांग्रेस की परंपरा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह सरकार ने देश में मुस्लिम बहुसंख्या वाले 90 जिलों का चयन किया और उनके कल्याण के लिए बड़ी योजनाओं तथा बजट की घोषणा की. मुस्लिम यह सोचने लगे कि इसके कुछ अच्छे परिणाम सामने आएंगे. मीडिया ने भी उसके बारे में काफी कुछ लिखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब किसी ने संसद ने उन जिलों में अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं पर किये गए खर्च के बारे में सवाल पूछा. सरकार ने संसद में बताया कि तीन वर्षों में एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति का उदाहरण है.’’

मोदी ने काला धन के मुद्दे पर कहा, ‘‘जो लोग भारत को लूट रहे हैं वे अपना काला धन स्विस बैंकों में जमा करा रहे हैं और इसके बारे में एक बच्चे को भी जानकारी है. इस धनराशि को वापस लाया जाना चाहिए और गरीबों पर खर्च किया जाना चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सभी सांसदों ने अडवाणीजी के नेतृत्व में लिखित में दिया है कि भाजपा के किसी भी नेता का पैसा विदेशी बैंकों में जमा नहीं है. मैं कांग्रेस को एक कानून पारित करने की चुनौती देता हूं कि एक समिति का गठन करे और तीन वर्ष के भीतर इस राशि को भारत लाये और गरीबों में बांट दे. लेकिन वे यह नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी के लोग इसमें डूबे हुए हैं.’’

मोदी ने मुम्बई भाजपा अध्यक्ष अशीह शेलार के आरोप का भी उल्लेख किया कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि कुछ क्षेत्रों में केबल टीवी का प्रसारण बंद हो जाए ताकि लोग मोदी को बोलते हुए नहीं देख सकें. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेसी मित्रों, मोदी टेलीविजन स्क्रीन पर भले ना हो लेकिन उसने देश की जनता के दिलों में जगह बना ली है.’’उन्होंने कहा कि खराब शासन देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्वराज मिला लेकिन सुशासन नहीं. सुराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. सभी समस्याओं का मूल कारण खराब शासन है. यह मधुमेह की तरह है और सभी बीमारियों के मुख्य कारण है.’’ मोदी ने अपना भाषण मराठी में शुरु किया और कहा, ‘‘मुङो विश्वास है कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना को मूर्त रुप प्रदान करने में महाराष्ट्र सबसे आगे होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें