बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि विधानमंडल का सत्र 29 मई से कुछ दिनों के लिए बुलाया जा सकता है.
अट्ठाईस मंत्रियों को शामिल कर मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद उन्होंने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसकी प्रबल संभावना है कि विधानमंडल का सत्र 19 मई से बुलाया जाएगा. ’’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कागोडू थिम्मपा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किये जायेंगे. थिमप्पा शिमोगा जिले में सागर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. राज्य में पांच मई को विधानसभा चुनाव हुए थे. मंत्रिमंडल ने करीब 45 मिनट तक चली अपनी बैठक में मुख्यमंत्री को प्रशासनिक मामलों में निर्णय लेने और विधानमंडल का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत किया. विधानपरिषद के सदस्यों को मंत्रिमंडल में नहीं शामिल करने के विषय पर सिद्धारमैया ने कहा कि परिषद का एक सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल होगा.