नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्री अजित सिंह यदि हामी भरते हैं तो सुपरजंबो ए.380 विमान जल्द ही भारत आ सकता है. कुछ प्रमुख विदेशी विमानन कंपनियों ने इन विमानों का इस्तेमाल भारतीय हवाईअड्डों पर करने की अनुमति मांगनी शुरु कर दी है.
अधिकारियों ने कहा कि नागर विमानन सचिव के एन श्रीवास्तव की अगुवाई में अधिकारियों के एक समूह ने यात्रियों के सामान का रखरखाव और 500 से अधिक यात्रियों को एक बार में त्वरित आव्रजन व मंजूरी जैसे मुद्दों का विश्लेषण किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव (विमान को भारत आने) को लागू करने से पहले इस पर नागर विमानन मंत्री की मंजूरी लेनी होगी.
अधिकारियों ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े विमान ए.380 की उड़ान मुंबई से और फिर दिल्ली से शुरु करने का प्रस्ताव है. इन विमानों के लिए और एक हवाईअड्डे को तैयार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सिंगापुर एयरलाइंस, दुबई स्थित एमिरेट्स और जर्मनी की लुफ्तांसा जैसी विभिन्न विमानन कंपनियां इस विमान को भारत लाने की 2008.09 से ही अनुमति मांगती रही हैं, लेकिन मौजूदा नियम उन्हें भारत में इस विमान का परिचालन करने से रोकते हैं.
इससे पहले, सरकार यह कहती रही है कि ए.380 विमान के परिचालन की अनुमति देने से विदेशी एयरलाइंस अंतरराष्ट्रीय यातायात का एक बड़ा हिस्सा हथिया लेंगी और इससे भारतीय विमानन कंपनियों के हितों से भेदभाव हो सकता है.