23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली : वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने आज इस्तीफा दे दिया. लगता है उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के काम में लगाया जायेगा. केंद्र में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नटराजन के इस्तीफे को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह […]

नयी दिल्ली : वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने आज इस्तीफा दे दिया. लगता है उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के काम में लगाया जायेगा.

केंद्र में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नटराजन के इस्तीफे को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.विज्ञप्ति के मुताबिक तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

59 वर्षीय नटराजन राज्यसभा की सदस्य हैं और राज्यसभा में उनका तीसरा कार्यकाल है. वह तमिलनाडु की हैं. उन्हें दो सालपहले मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी में घोषणा पत्र और अन्य कार्यों के लिए लगाया जायेगा.

विज्ञप्ति के मुताबिक तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 59 वर्षीय नटराजन राज्यसभा की सदस्य हैं और राज्यसभा में उनका तीसरा कार्यकाल है. वह तमिलनाडु की हैं. उन्हें दो साल पहले मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी में घोषणा पत्र और अन्य कायो के लिए लगाया जायेगा.

खबर है कि सचिन पायलट और गुलाम नबी भी इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि मंत्री जयराम रमेश को भी संगठन में वापस बुलाया जा सकता है. सचिन पायलट को राजस्‍थान में कांग्रेस संगठन देखने की जिम्‍मेदारी सौंपीजा सकती है.खबर है कि कांग्रेस को चारों राज्‍यों में जिस तरह से चुनाव में करारी हार मिली है उसके मद्देनजर अपने मंत्री समूहोंमें फेर बदल किया जा रहा है.

गौरतलब हो कि राजस्‍थान, दिल्‍ली, छत्तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. अपनी हार को जीत में बदलने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान में लग गयी है. दूसरी ओर यह भी बातें सामने आ रही है कि कांग्रेस भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को पछाड़ने के लिए और आगामी लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखकर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें