नयी दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की यात्रा पर जाएंगे.
किसी भारतीय उपराष्ट्रपति द्वारा उज्बेकिस्तान की यह पहली यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान आर्थिक हितों और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.अंसारी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 21 मई से 24 मई के बीच ताशकंद जाएंगे. उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के साथ मुलाकात के दौरान अंसारी नई दिल्ली द्वारा इस क्षेत्र में की जा रहीं आर्थिक पुर्ननिर्माण परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे.
इसके साथ ही वर्ष 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खात्मे के लिए सहयोग पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (यूरेशिया) अजय बिसारिया ने इस यात्रा से पूर्व संवाददाताओं को बताया, ‘‘वार्ताएं आर्थिक पुर्ननिर्माण परियोजनाओं और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर आधारित होंगी.’’ उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा, क्षेत्रीय मुद्दों खासतौर पर अफगनिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.