मुंबई: बीसीसीआई जब स्पॉट फिक्सिंग से जूझ रहा है तब उसके महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि देश के अन्य खेल भी संकट से जूझ रहे हैं. शेट्टी ने इंडिया स्पोर्ट्स फोरम 36 में कहा कि देश में सभी खेलों का साफ सुथरा करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय खेल महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. यह उनके लिये संकट का दौर है और टेलीविजन चैनलों से होने वाली बहस से कोई अंतर पैदा नहीं होने वाला है. युवा पीढ़ी भारतीय खेलों को सही दिशा दे सकती है. चाहे वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, डोपिंग के खिलाफ हो या फिर खेलों में प्रशासन की बात हो.’’
टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत और अन्य गेंदबाजों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया है जिससे भारतीय क्रिकेट सदमे में है. शेट्टी ने कहा, ‘‘सरकार अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है. भारतीय खेल महासंघों को जागना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में खेलों का संचालन सर्वश्रेष्ठ तरीके से हो. केवल खेलों का संचालन ही महत्वपूर्ण नहीं है. माहौल तैयार करना भी जरुरी है जहां आप खिलाड़ियों को छोटी उम्र से ही खेल से जुड़े तमामू पहुलुओं के बारे में शिक्षित कर सकते हो.’’