मोगा : कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर यहां से (मोगा) 12 किलोमीटर दूर स्थित मेहना रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने आज बताया कि धलकी गांव के निवासी जगतार सिंह ने कल आत्महत्या कर ली. पीडि़त के परिवार ने पुलिस को बताया कि अवसाद ग्रस्त होने के कारण जगतार सिंह का पिछले पांच छह महीने से इलाज चल रहा था.
रेलवे पुलिस ने कहा कि बैंक और कमिशन एजेंट का कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण वह अवसादग्रस्त था. जगतार 2.5 एकड़ भूमि का स्वामी था और उसने कर्जदाताओं से छह लाख रुपए कर्ज लिए थे.