इंफाल : मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस कमांडो और असम राइफल के जवानों ने विभिन्न संगठनों से ताल्लुक रखने वाले छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आज बताया कि कल शाम खुरई इलाके से इंफाल ईस्ट जिले के पुलिस कमांडो और असम राइफल के 30 वें बटालियन के एक संयुक्त दल ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हेसनाम बाबू (26) के तौर पर पहचान किये गये एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया.
बाबू से पूछताछ के बाद, पीएलए के दो महिला उग्रवादियों को ग्रेटर इंफाल इलाके के उचेकोन कोंगबा से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों की पहचान पोटसंगबाम सरोजा (40) और मोरंगघेम कमला (37) के तौर पर की गयी है.
उनके पास से विस्फोटक सामग्री के 18 पैकेट एक रिमोट कंट्रोलर एवं दो डेटोनेटर भी जब्त किया गये हैं.एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशन पार्टी ऑफ कंगलीपाक (पीआरईपीएके) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान लैशराम रोमेश (28) और सैरेम रंजीत (20) के तौर पर की गयी है.