23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नर्सरी दिशा-निर्देशों से स्कूल प्रशासन नाखुश

नई दिल्ली : शहर में नर्सरी दाखिले के नये दिशा-निर्देशों का अभिभावकों ने स्वागत किया है लेकिन प्रबंधन कोटा की समाप्ति से स्कूल प्रबंधन नाराज है.निर्धारित प्वाइंट सिस्टम और स्कूल के छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दिए जाने पर भी स्कूल नाखुश हैं.एक चर्चित निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के मुताबिक […]

नई दिल्ली : शहर में नर्सरी दाखिले के नये दिशा-निर्देशों का अभिभावकों ने स्वागत किया है लेकिन प्रबंधन कोटा की समाप्ति से स्कूल प्रबंधन नाराज है.निर्धारित प्वाइंट सिस्टम और स्कूल के छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दिए जाने पर भी स्कूल नाखुश हैं.एक चर्चित निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के मुताबिक 100 में से 70 प्वाइंट छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दिया जाना दूरदराज के बच्चों के साथ अन्यायपूर्ण है.

पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने कहा, ‘‘जिनके इलाके में अच्छे स्कूल नहीं होंगे वे अन्य इलाके के स्कूलों में नामांकन लेना चाहेंगे. नया नियम उनके लिए काफी नुकसानदेह है. इसके अलावा नया दिशानिर्देश शिक्षा के अधिकार(आरटीई )के खिलाफ भी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरटीई के तहत पड़ोस की परिभाषा एक किलोमीटर और 3 किलोमीटर बतायी गयी है लेकिन इसे विस्तारित कर 6 किलोमीटर कर दिया गया है, जो काफी बड़ा क्षेत्र है.’’ स्कूल प्रशासन ने प्रबंधन कोटा खत्म किये जाने को उनके अधिकारों पर एक ‘अतिक्रमण’ बताया है.

दक्षिण दिल्ली में एक नामीगिरामी स्कूल के प्रिंसीपल ने कहा, ‘‘हमने पहले से ही हर स्कूल में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रुप से कमजोर तबके के छात्रों के लिए आरक्षित कर रखी हैं. अब प्रबंधन कोटा भी खत्म कर दिया गया है. हम निजी, गैर सहायता प्राप्त संस्थान हैं और अपने कामकाज पर इस तरह के कदमों से हमारे लिए बहुत कम अवसर बचेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें