नई दिल्ली : शहर में नर्सरी दाखिले के नये दिशा-निर्देशों का अभिभावकों ने स्वागत किया है लेकिन प्रबंधन कोटा की समाप्ति से स्कूल प्रबंधन नाराज है.निर्धारित प्वाइंट सिस्टम और स्कूल के छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दिए जाने पर भी स्कूल नाखुश हैं.एक चर्चित निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के मुताबिक 100 में से 70 प्वाइंट छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दिया जाना दूरदराज के बच्चों के साथ अन्यायपूर्ण है.
पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने कहा, ‘‘जिनके इलाके में अच्छे स्कूल नहीं होंगे वे अन्य इलाके के स्कूलों में नामांकन लेना चाहेंगे. नया नियम उनके लिए काफी नुकसानदेह है. इसके अलावा नया दिशानिर्देश शिक्षा के अधिकार(आरटीई )के खिलाफ भी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरटीई के तहत पड़ोस की परिभाषा एक किलोमीटर और 3 किलोमीटर बतायी गयी है लेकिन इसे विस्तारित कर 6 किलोमीटर कर दिया गया है, जो काफी बड़ा क्षेत्र है.’’ स्कूल प्रशासन ने प्रबंधन कोटा खत्म किये जाने को उनके अधिकारों पर एक ‘अतिक्रमण’ बताया है.