अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने पहली बार उन अधिकारियों के आईएएस बनने का रास्ता खोल दिया है जो गुजरात प्रशासनिक सेवा (जीएएस) से संबद्ध नहीं हैं.गुजरात सरकार ने जीएएस से अलग आईएएस के रुप में पदोन्नत होने के लिए 8 साल की सेवा पूरी कर चुके प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के लिए विशेष परीक्षा शुरु करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. गुजरात सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा कि यह देश में अपने तरह का पहला फैसला है जिससे पारदर्शी तरीके से युवा एवं सक्षम अधिकारियों की पदोन्नति में मदद मिलेगी.