नयी दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 2012 से रक्षा मंत्रालय के 105 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंत्रालय संबद्ध नियमों के तहत इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 एवं नवंबर 2013 तक सीवीसी ने कुल 105 अधिकारियों के खिलाफ प्रथम चरण की सलाह भेजी है. सीवीसी की सलाह के आधार पर सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से आगे की कार्रवाई की जा रही है.