रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी तीसरी पारी में आज अपने नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया. मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे समेत नौ लोगों को स्थान दिया गया है.राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में आज राज्यपाल शेखर दत्त ने अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, पुन्नू लाल मोहले, प्रेम प्रकाश पांडेय, राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा और रमशीला साहू को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्य अजय चंद्राकर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संस्कृति पर्यटन और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी, अमर अग्रवाल को लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्य कर एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी, बृजमोहन अग्रवाल को कृषि एवं पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग की जिम्मेदारी, केदारनाथ कश्यप को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, प्रेम प्रकाश पांडेय को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास, उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी, पुन्नू लाल मोहले को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, सहकारिता एवं बीस सूत्रीय विभाग की जिम्मेदारी, राजेश मूणत को लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन विभाग की जिम्मेदारी, रामसेवक पैकरा को गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी तथा रमशीला साहू को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.
रमन मंत्रिमंडल के नए चेहरे प्रेम प्रकाश पांडेय वर्ष 2003 से वर्ष 2008 के मध्य विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्ष 2008 में चुनाव हार गए थे. वहीं राम सेवक पैकरा वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं. मंत्रिमंडल की एकमात्र महिला सदस्य रमशीला साहू पूर्व में भी विधायक रह चुकी है. रमन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में अन्य पिछड़ा वर्ग के दो सदस्यों अजय चंद्राकर तथा रमशीला साहू, अनुसूचित जाति के एक सदस्य पुन्नू लाल मोहले तथा अनुसूचित जनजाति के दो सदस्यों केदारनाथ कश्यप और रामसेवक पैकरा को शामिल किया है.