23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमन मंत्रिमंडल में नौ मंत्री, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी तीसरी पारी में आज अपने नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया. मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे समेत नौ लोगों को स्थान दिया गया है.राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में आज राज्यपाल शेखर दत्त ने अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, पुन्नू लाल […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी तीसरी पारी में आज अपने नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया. मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे समेत नौ लोगों को स्थान दिया गया है.राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में आज राज्यपाल शेखर दत्त ने अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, पुन्नू लाल मोहले, प्रेम प्रकाश पांडेय, राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा और रमशीला साहू को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

राज्य में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया है.सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के पास सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन, खनिज साधन, उर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, नगरीय प्रशासन, विधि एवं विधायी कार्य, खेल, वन, सार्वजनिक उपक्रम तथा जनशिकायत निवारण विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्य अजय चंद्राकर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संस्कृति पर्यटन और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी, अमर अग्रवाल को लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्य कर एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी, बृजमोहन अग्रवाल को कृषि एवं पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग की जिम्मेदारी, केदारनाथ कश्यप को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, प्रेम प्रकाश पांडेय को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास, उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी, पुन्नू लाल मोहले को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, सहकारिता एवं बीस सूत्रीय विभाग की जिम्मेदारी, राजेश मूणत को लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन विभाग की जिम्मेदारी, रामसेवक पैकरा को गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी तथा रमशीला साहू को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, पुन्नू लाल मोहले और राजेश मूणत जैसे पुराने चेहरे को शामिल किया है वहीं प्रेम प्रकाश पांडेय, राम सेवक पैकरा और रमशीला साहू जैसे नए चहरे को भी मौका दिया है.राज्य में वर्ष 2003 में पहली बार जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब अजय चंद्राकर रमन मंत्रिमंडल के सदस्य थे तथा वर्ष 2008 में चुनाव हार गए थे. मुख्यमंत्री ने चंद्राकर को एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल में स्थान दिया है. जबकि अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, पुन्नू लाल मोहले और राजेश मूणत पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

रमन मंत्रिमंडल के नए चेहरे प्रेम प्रकाश पांडेय वर्ष 2003 से वर्ष 2008 के मध्य विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्ष 2008 में चुनाव हार गए थे. वहीं राम सेवक पैकरा वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं. मंत्रिमंडल की एकमात्र महिला सदस्य रमशीला साहू पूर्व में भी विधायक रह चुकी है. रमन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में अन्य पिछड़ा वर्ग के दो सदस्यों अजय चंद्राकर तथा रमशीला साहू, अनुसूचित जाति के एक सदस्य पुन्नू लाल मोहले तथा अनुसूचित जनजाति के दो सदस्यों केदारनाथ कश्यप और रामसेवक पैकरा को शामिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें