श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जरुरी कानून के सभी हथियार मुहैया कराए हैं.
जवाबदेही आयोग और सतर्कता आयोग जैसी जांच एजेंसियों और इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों और कानूनों का जिक्र करते हुए उमर ने कहा कि उन्होंने जनता को कानूनी तौर पर लैस कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री से लेकर निचले दज्रे के अधिकारी तक के कामकाज पर नजर रख सकें.
पुलवामा जिले के तराल में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब उमर ने कहा कि उनकी सरकार ने नजर रखने के लिए स्वतंत्र संस्थान ही नहीं बनाए बल्कि उन्हें ऐसी शक्तियां भी दी हैं कि लोग भ्रष्ट को कानून के दायरे में लाकर सरकार के कामकाज में पारदर्शिता लाने में मदद करें.