नयी दिल्ली: शासन और विकास पर जारी नेशनल सोशल वाच रिपोर्ट-2013 यहां जारी की गयी जिसके मुताबिक लोकसभा के करीब 31 प्रतिशत सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं और उनका वेतन राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय से 68 गुना ज्यादा है.
नेशनल सोशल वाच के प्रवक्ता अमिताभ बेहर ने कहा, ‘‘भारत में सांसदों का वेतन सिंगापुर, जापान, इटली और पाकिस्तान के संसद सदस्यों से ज्यादा है. राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय से सांसदों के पैकेज की तुलना करें तो भारत का स्थान केन्या के बाद दूसरा है. यहां अमेरिका से करीब करीब दोगुना वेतन सांसदों को दिया जाता है.’‘ रिपोर्ट के अनुसार 15वीं लोकसभा में 152 सांसदों (करीब 31 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं वहीं 17 प्रतिशत महिला सांसदों पर भी आपराधिक मामले चल रहे हैं.
संसद के कामकाज के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010-12 के बीच लोकसभा और राज्यसभा के नौ सत्रों में कार्यवाही बाधित होने और स्थगित होने के कारण क्रमश: 577 घंटे और 442 घंटे बर्बाद हो गये. उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनंग पटनायक और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यानंद मिश्र ने रिपोर्ट जारी की.